Monday, March 31, 2025

SAMSUNG ने पेश किया गैलेक्सी S20 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

लग्जरी स्मार्टफोंस की रेस में खुद को आगे रखने के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने नया फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन पेश किया है. सैमसंग ने प्रीमियम फोन गैलेक्सी S20 सीरीज़ को लॉन्च किया है, जिसके कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर भी दिया गया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टी.एम.रोह ने बताया कि हम नए दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5G हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा.

ये भी पढ़ें-Redmi 8A Dual भारत में हुआ लॉन्च, शुरूआती कीमत 6,499 रुपए

गैलेक्सी S20 के एडिशिन गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G टेक्नोलॉजी से लैस हैं. कंपनी ने कहा कि इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा दिया गया है.

समें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित अटैक को बेअसर कर सके. ये नए स्मार्टफोन छह मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे. इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी. यानी कि भारतीय रुपये में ये 71,172 रुपये से 99,670 रुपये के बीच है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles