दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपना पहला इंफिनिटी-O डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A8s 10 दिसंबर को लॉन्च कर सकता है.
Samsung ने पिछले महीने आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में पंच होल कैमरा और इनफिनिटी डिस्प्ले के बारे में जानकारी दी थी.
Huawei भी ला रहा ऐसे ही डिवाइस
सैमसंग की तरह ही चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने भी ऐसे ही डिवाइस को टीज किया था. Huawei का यह स्मार्टफोन Huawei Nova 4 हो सकता है. Huawei Nova 4 को 17 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. Samsung Galaxy A8s के लॉन्च के बारे में कंपनी ने टीज किया है.
Samsung Galaxy A8s के फीचर्स
इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच फीचर की तरह ही मिलता-जुलता डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ हीं इसमें स्नैपड्रैगनल क्वालकॉम 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
कैमरे फीचर्स
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है. बैक में LED फ्लैश दिया गया है.
वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी फीचर्स
इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी सी-टाइप फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ, 4जी वोल्टी, वाई-फाई, जीपीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन का मुकाबला आसुस जेनफोन 5Z और वनप्लस 6 से हो सकता है.