Samsung लाएगी 450 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन ,जाने क्या है खास
samsung smartphone:खबरों की माने तो , समर्तफोन निर्माता सैमसंग एक नए पावरफुल कैमरा सेंसर लॉन्च कर सकती है। साउथ कोरिया की कंपनी 450 मेगापिक्सल रेजॉलूशन वाले ISOCELL कैमरा सेंसर पर वर्क कर रही है। गौरतलब है कि, हाल ही में साउथ कोरिया में KIPRIS और यूरोप में TMView पर सैमसंग ने Hexa2pixel ट्रेडमार्क ऐप दिया था। हालांकि, ट्रेडमार्क में किसी भी रेजॉलूशन की बात नहीं है और ना ही कैमरा सेंसर की डिटेल है, इसलिए अभी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जानकारी को पूरी तरह विश्वास ना करें। बीते माह ही सैमसंग ने Tera2pixel टेक्नोलॉजी के साथ 200 एमपी ISOCELL HP3 सेंसर लांच किया था।
Hexa2pixel के लिए ट्रेडमार्क ऐप को Samsung द्वारा सबमिट किया गया है। इस APP को साउथ कोरिया और यूरोप में देखा गया है। Sammobile की एक रिपोर्ट की माने तो , हो सकता है कि टेक निर्माता सैमसंग 450 MP सेंसर वाले स्मार्टफोन पर वर्क कर रही हो। हालांकि, APP में अभी यह जानकारी नहीं है कि यह ट्रेडमार्क एक कैमरा सेंसर के लिए है या फिर 450MP रेजॉलूशन के साथ सेंसर के लिए। अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है।
Samsung के 200 MP ISOCELL HP3 इमेज सेंसर को सुपर QPD ऑटो-फोकस और Tetra2pixel टेक्नोलेॉजी के साथ इसी वर्ष जून में जारी किया गया था। यह इमेज सेंसर, कंपनी के ISOCELL HP1 सेंसर का अपग्रेड था। इसमें 0.56 माइक्रो पिक्सल है। इसके 1/1.4 ऑप्टिकल फॉरमैट में 200 मिलियन पिक्सल हैं। कंपनी का दावा है कि यह इमेज सेंसर 30 फ्रेम पर सेकंड पर 8K विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। गौरतलब है कि टेक दिग्गज ने यह भी घोषणा की थी कि कंपनी इस वर्ष 200 MP ISOCELL HP3 इमेज सेंसर का मास-प्रोडक्शन स्टार्ट कर देगी।