25 नवबंर को होने वाली रैली को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने खुद कमान संभाली है. संघ इस रैली को सफल बनाने में लगा हुआ है. मोहन भागवत ने इस रैली के लिए वाराणसी में प्रचारकों के साथ एक बैठक भी की. इसी बैठक में मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों को संदेश भी दिया कि वे सहयोगियो के साथ जनजागरण के लिए जुट जाए.
2019 के लोकसभा चुनावों जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे संघ मंदिर मुद्दा गरमा रहा है. 25 नवबंर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में होने जा रही रैली को संघ सफल बनाने में लगा हुआ है. संघ की कोशिश है कि पूरे देश में एक राममय माहौल तैयार किया जाए जिसकी शुरूआत अयोध्या से हो. और राम मंदिर मामले को धार दी जाए. संघ की कोशिश तो यह भी है कि देश के कोने कोने के रामभक्त अयोध्या पहुंचे.
संघ अयोध्या में एक बार फिर साल 1992 जैसा माहौल बनाने की सोच रहा है जिसका डर इकबाल अंसारी जाहिर कर चुके है. इसी इर को मोहन भागवत ने कहा कि संघ लोकतांत्रिक तरीके से राम मंदिर आंदोलन को लेकर आकर बढ़ रहा है. मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों को कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए लोगों को समझाने और साथ लाने की जरूरत है. संघ प्रमुख एक बात भली भांति जानते है कि अगर अयोध्या का आयोजन सफल हुआ तो इसका संदेश पूरे देश में जाएगा.