मझवारा: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गांव में कीटाणुरोधी छिड़काव किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। ग्रामसभा पवनी में नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान लल्लन यादव व ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार चैबे के नेतृत्व में रविवार को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
इस दौरान गांव के सार्वजनिक स्थानों, गलियों, मोहल्लों और धार्मिक स्थलों पर जीवाणुरोधी कीटनाशक का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव, मास्क के प्रयोग व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान वहां पत्रकार प्रेम शंकर पांडे भी मौजूद थे।
नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान लल्लन यादव ने कहा कि जल्द ही पूरे ग्रामसभा में सेजेटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। तो वहीं स्थानीय ब्लाक की मझवारा ग्रामसभा में नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान सत्येन्द्र कुमार व ग्राम विकास अधिकारी बीपी पाठक ने गांव सहित बाजार में सेनेटाईटर का छिडकाव कराया।