संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘…वो श्रीराम को अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे’,

संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘…वो श्रीराम को अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे’,

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर है. प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी आज संतों की नगरी अयोध्या नगरी को  इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों की हरी झंडी भी दिखाएंगे. 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उससे पहले सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को बीजेपी एलान करेगी कि हम प्रभु श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं.

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत बीते कई दिनों से भाजपा पर राम मंदिर को लेकर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने प्रभु श्रीराम का अपहरण कर लिया है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए  संजय राउत ने कहा, “… अब BJP की ओर से 22 जनवरी को ऐलान किया जाएगा कि हम प्रभु श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, सिर्फ यही बाकी रह गया है. राम जी के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है कि सिर्फ यही कहना बाकी है कि हमारे उम्मीदवार श्री राम होंगे.”

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी समेत 6 हजार से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. कई राजनीतिक दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरो को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. जिसे लेकर संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी ने राम जी का अपहरण कर लिया है. भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है.

संजय राउत ने कहा था कि प्रभु श्रीराम से शिवसेना का पुराना नाता है. 22 जनवरी को बीजेपी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनकी पार्टी प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जाएगी.

संजय राउत ने 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी की रैली करार दिया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा अयोध्या में कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं बल्कि बीजेपी का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. भला कौन बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है

Previous articleराम नाम की गूंज के बीच अयोध्या में PM मोदी का रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
Next articleकैंसर से लड़ने के लिए भारत ने तैयार की पहली सिरप, कीमोथैरेपी से मिल जाएगा छुटकारा?