पात्रा चॉल जमीन घोटाले में अरेस्ट शिवसेना सांसद संजय राउत की रिमांड एक बार फिर से बढ़ाई जा सकती है। ED उन्हें आज मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेश करेगा। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसर अदालत से हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
बीते वृहस्पतिवार को राउत को अदालत के समक्ष पेश किया गया था। इसके बाद स्पेशल कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड आठ अगस्त तक बढ़ा दी थी। वहीं बीते दिनों एजेंसी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी सवाल जवाब के लिए समन जारी किया था।
31 जुलाई को हुए थे अरेस्ट
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के खास सहयोगी 60 साल के संजय राउत को 31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया गया था। ED ने राउत के घर मैत्री पर सुबह-सुबह रेड डाली थी। लगभग आठ घंटे के सवाल जवाब के बाद उन्हें रिमांड में लिया गया था, इसके बाद देर रात उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। कोर्ट ने उन्हें चार अगस्त तक ED की रिमांड में भेज दिया था। इसके बाद उनकी हिरास्त आठ अगस्त तक बढ़कर कर दी गई थी।