इस साल 19 साल बाद सावन के महीने में अधिक मास का दुर्लभ संयोग बना है। जिसकी वजह से इस बार सावन का महीना 59 दिनों का है। इस साल अब तक सावन के 4 सोमवार बीत चुके हैं। अब कल यानी 7 अगस्त को सावन के 5वें सोमवार का व्रत रखा जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस दौरान शिवजी की पूजा के लिए कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं।
पंचांग के अनुसार, अधिक मास के तीसरे सोमवार को सप्तमी तिथि पड़ रही है। इसके साथ ही इस दिन अश्विनी नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन शिवजी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक है। वहीं इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 53 मिनट से लेकर 3 बजकर 45 मिनट तक है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन सोमवार पर रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य और देवगुरु बृहस्पति एक दूसरे के नजदीक आएंगे, जिससे शुभ योग बनेगा। वहीं वक्री शुक्र, कर्क राशि में प्रवेश करेगा।
सावन सोमवार पर ऐसे करें पूजा
- सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान इत्यादि से निवृत होकर साफ वस्त्र धारण करें।
- घर के मंदिर को गंगाजल से अभिषिक्त करें और घी का दीपक जलाएं।
- इसके बाद भगवान शिव समेत सभी देवी-देवताओं की पूजा करें।
- भगवान शिव की आरती करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं। ध्यान रहे कि भगवान शिव को सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।