Tuesday, April 1, 2025

पटनाः एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर उतरे सवर्ण, पुलिस ने बरसायीं लाठियां

पटनाः एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. मामला राजधानी पटना का है जहां सवर्ण एकता मंच के लोग सड़कों पर उतरे आए जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां बरसाईं जिससे कई लोग घायल हो गए हैं, कई लोगों के सिर फट गए हैं तो कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इन लोगों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-  शिवराज को देना पड़ा सवर्णों को भरोसा, बगैर जांच एससी/एसटी में गिरफ्तारी नहीं

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आरोप लगाया कि, एक खास जाति को टारगेट कर देश भर में उसकी एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जो हम होने नहीं देंगे. जब तक देश में जातिगत आरक्षण खत्म नहीं किया जाता, हमारा यह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तब तक जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि आज के दौर में भूमिहार ब्राह्मण अल्पसंख्यक हो गए हैं.

उन्होंने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार इसका राजनीतिक लाभ लेती रही है, लेकिन इसका जबाव उसको अगले चुनाव में मिल जाएगा. बता दें कि, आज राजधानी पटना के गांधी मैदान से सीएम आवास का घेराव करने की रणनीति बनाई गई थी लेकिन, रामगुलाम चौक के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

ये भी पढ़ें- एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी

घंटों तक सड़क पर बैठकर सभी आंदोलनकारी विरोध प्रदर्शन करते रहे और जातिगत आरक्षण खत्म करने की मांग पर अड़े रहे, वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई लोगों के सिर फट गये, तो वहीं कई पत्रकारों भी घायल हो गये हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles