SBI ने क्लर्क पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी जानकारी

SBI यानी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लरिकल पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है. SBI ने देश के सभी ब्रांचों के लिए यह रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसलिए देश के किसी भी कोने से लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार 8,653 पदों के लिए आयोजित होने वाली SBI Clerk 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2019 से शुरू होनी हैं. और इसके साथ ही इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार 3 मई 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SBI Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू

12 अप्रैल 2019

SBI Clerk 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख

3 मई 2019

प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा

जून 2019

SBI क्‍लर्क 2019 प्रारंभिक परीक्षा: जून 2019
मुख्‍य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: जुलाई 2019
SBI Clerk 2019 मुख्‍य परीक्षा: 10 अगस्‍त 2019

पदों का विवरण:
जनरल- 3674
EWS- 853
OBC- 1966
ST- 799
SC- 1361
कुल पदों की संख्‍या – 8653

बैकलॉग
OBC- 6
ST- 219
SC- 26
कुल- 251
दोनों को मिलाने के बाद पदों की संख्‍या- 8904

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles