यूपी में बुलडोजर कार्रवाई मामले में सर्वोच्च न्यायालय में आज एक बार फिर से सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जबरदस्त बहस हुई। जमीयत के अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि देश में एक समुदाय के विरुद्ध पिक एंड चॉइस की तरह व्यवहार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसपर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि भारत में कोई अन्य समुदाय नहीं है और केवल भारतीय समुदाय है। मेहता ने कहा कि कानूनी कार्रवाई को अकारण सनसनीखेज बनाया जा रहा है।
Supreme Court begins hearing a plea filed by Jamiat-Ulama-I-Hind seeking directions to the Uttar Pradesh authorities to ensure that no further demolitions of properties are carried out in the State without following due process. pic.twitter.com/Jtk05AHVTQ
— ANI (@ANI) July 13, 2022
सर्वोच्च न्यायालय ने बुलडोजर की कार्रवाई रोकने से मना किया
वहीं दलील सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने बुधवार को प्रदेशों में विध्वंस पर रोक लगाने का अंतरिम निर्देश पारित करने से मना कर दिया और कहा कि वह अफसरों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए एक सर्वव्यापी आदेश पारित नहीं कर सकता है।
UP demolition drive: Sr Advocate Dave says that there is a pick & choose against the other community.
SG responds there is no other community & there's only the Indian community.
Sr Adv Dave says entire Sainik Farms is illegal, nobody has touched it. Matter listed for August 10.— ANI (@ANI) July 13, 2022