नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गलत वीडियो चलाने के मामले में घिरे टीवी पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। रोहित को मंगलवार यानी बीते कल नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, उन्हें मंगलवार की शाम को ही जमानत मिल गई थी । रोहित रंजन के अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा के मुताबिक , जमानत मिलने के पश्चात छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। इस मामले में उन्होंने तत्काल प्रभाव से सुनवाई की मांग की थी।
SC agrees to hear tomorrow journalist Rohit Ranjan's plea seeking urgent hearing. Sr Adv Siddharth Luthra mentions the journalist's plea before SC apprising court that he was arrested y'day by Noida Police and later released on bail and now Chhattisgarh police want to arrest him. pic.twitter.com/GBIDbOXdnM
— ANI (@ANI) July 6, 2022