जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादियों ने किया सरेंडर

जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादियों ने किया सरेंडर

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो गया. जानकारी के अनुसार ये एनकाउंटर हीदीगाम इलाके में हुई जहां सेना सहित पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित थे. ताजा जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 2 आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की अपील पर दोनों आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया जिनके पास से अधिक मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

आपको बता दें कि, सेना और पुलिस ने स्पेशल इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन को चलाया था. पुलिस को जानकारी मिली कि हीदीगाम इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद सेना सहित पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया. आतंकवादियों ने खुद को घिरते देख गोलीबारी शुरू कर दी.

जून माह तक 130 आतंकवादियों को मार गिराया गया

गौरतलब है कि, टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के विरुद्ध अपना सर्च ऑपरेशन तेज किए हुए है. भारी तादाद में आतंकियों के कमांडर और आतंकवादियों को पुलिस और सेना ने ढेर किया है. साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल की माने तो वर्ष 2022 में जून माह तक 130 आतंकियों को ढेर किया गया है. वहीं, 20 आम नागरिक और 19 सुरक्षा बलों के जवान की जान गई हैं.

Previous articleTV पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर सुनवाई करेगा SC, कल नोएडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Next articleOTT पर धूम मचाने जल्द आ रही है की The Family Man 3 वेब सीरीज, इस डेट को होगी रिलीज…