भारत के पीएम नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे। साथ ही संगठन के सम्मेलन के अतिरिक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। इस भेट पर सबकी नजर टिकी है। यूक्रेन रूस संघर्ष के बीच यह दोनों नेताओं के मध्य पहली मुलाकात है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने पर अभी संदेह है। हिंदुस्तान और चीन ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है।
दो दिन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण की पूर्व संध्या पर वृहस्पतिवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी की उज्बेकिस्तान के समरकंद में दूसरे कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय संवाद होगा। हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि उनकी चीनी राष्ट्रपति से वार्ता होगी या नहीं। क्वात्रा ने कहा कि सम्मेलन में प्रासंगिक मसलों, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग पर सार्थक बातचीत की संभावना है। मीटिंग में विकास के मसलों पर जोर दिया जाएगा और आतंक सहित संयुक्त चुनौतियों से निपटने, कारोबार एवं आर्थिक मुद्दों पर बातचीत होगी।
Together for the region!
PM @narendramodi joins the leaders of SCO Member States for discussions on topical, regional and international issues, including regional peace and security, trade and connectivity, culture and tourism. pic.twitter.com/2UnFnSn7WN
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 16, 2022
प्रधानमंत्री मोदी का ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, उज्बेक राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मिलना तय है। मोदी ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान के प्रमुखों के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।