दिल्ली में रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात करीब एक घण्टे चली. इस मुलाकात के दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. तीनों नेता एक ही कार में बैठकर बीजेपी अध्यक्ष के घर पहुंचे थे.
अमित शाह, रामविलास-चिराग पासवान के बीच जो बैठक चली उसमें सींट बंटवारे पर बातचीत हुई. दोनों पार्टियों की तरफ से बैठक को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े – चुनावी घटा में बाप जैसे मौसम वैज्ञानिक बनेंगे चिराग पासवान !
वहीं इससे पहले आज रामविलास पासवान ने अपने बेटे के ट्वीट पर कहा कि एनडीए में किसी के बीच कोई नाराजगी नहीं है. पासवान ने कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. चिराग संसदीय बोर्ड के चेयरमैन हैं. वही इस संबंध में बात करेंगे.
Union Minister, Ram Vilas Paswan on seat sharing in Bihar: Koi narazgi nahi hai, Chirag Parliamentray Board k chairman hain, wahi is sambandh main baat karenge. pic.twitter.com/SI37YFmRhE
— ANI (@ANI) December 20, 2018
चिराग पासवान ने एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. मंगलवार देर रात उन्होंने ट्वीट किया था कि, बीजेपी को अपने सहयोगियों को एकजुट रखने के प्रयास करने होंगे. क्योंकि हाल ही में रालोसपा और टीडीपी जैसे दल एनडीए से अलग हो गए हैं. दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा कि, गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है.
ये भी पढ़े – क्या करेंगी अनुप्रिया पटेल अगर योगी ने विभाजित कर दिया कोटा ?
उन्होंने आगे लिखा कि, इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.उसके बाद बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. इससे बाद से कयास लगने लगे कि पासवान एक बार फिर चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं.