भारत का दूसरा गाना रिलीज, सलमान को मिल गयी उनकी सायरा बानो

भारत का दूसरा गाना

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है चाशनी सॉन्ग. गाने में सलमान के साथ कटरीना कैफ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. सलमान ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें सलमान यंग लुक में नजर आ रहे हैं.

भारत का दूसरा गाना

यह भी पढ़ें: अपना नंबर देकर हुकअप करने आ गए स्टूडेंट ऑफ़ द इयर

सलमान और कटरीना की जोड़ी फैंस को खूब पसन्द आ रही है. देखिये क्या चाहते हैं फैंस-

भारत का दूसरा गाना

गाने के शुरुआत में सलमान खान एक डायलॉग बोलते हैं- ‘इण्डिया को मिल गया था पहला सुपरस्टार, राजेश खन्ना. लेकिन हम थे दिलीप कुमार के फैन, हमें मिल गयी थीं हमारी सायरा बानो’.

यह भी पढ़ें: …तो दबंग-3 से इस खूबसूरत लड़की को लॉन्च करेंगे सलमान खान

सलमान और कटरीना लम्बे समय बाद स्क्रीन पर रोमांस कर रहे हैं. गाने में सुनील ग्रोवर भी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सुनील ग्रोवर ने सलमान के दोस्त का किरदार निभाया है.

सलमान गाने में कटरीना से कहते हैं- ‘बन जा तू मेरी इश्क दी चाशनी, ओ मिट्ठी मिट्ठी चाशनी’. वहीं कटरीना शरमाते हुए जलेबी खा रही हैं. आज ही रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और ये गाना ट्रेण्ड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अब तो शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने बता दी अपनी उम्र, कहा 33 साल की उम्र में भला कैसी जल्दी

ईद पर रिलीज होगी फिल्म

30 अप्रैल को इस गाने का टीजर आया था. फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का एक गाना पहले भी रिलीज हो चुका है. कुछ दिन पहले रिलीज हुए ‘स्लो मोशन सॉन्ग’ में सलमान के साथ दिशा पटानी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आयेंगे.

यह भी पढ़ें: Avengers Endgame ने भारत में तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, एक दिन में कमा लिए 1186 करोड़

इस गाने का म्यूजिक विशाल शेखर का है, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है और आवाज अभिजित श्रीवास्तव की है. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफ़र ने किया है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने सड़क चलते युवक से छीना मोबाइल, पुलिस में हुई शिकायत दर्ज

Previous articleवीकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को 50 हफ्ते की सजा
Next articleनामांकन रद होने के बाद भी नहीं मानी तेज बहादुर ने हार, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट