Wednesday, April 2, 2025

पटनाः रिटायर्ड चीफ कमिश्नर और पत्नी की घर में हत्या, नीतीश सरकार पर फिर उठे सवाल

नई दिल्लीः बिहार में एक के बाद एक जघन्य अपराध के मामले सामने आने के बाद नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच बिहार की राजधानी पटना से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (कमिश्नर) और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है.

82 वर्षीय हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी 75 वर्षीय साधना पटना के बुद्घा कॉलोनी के दुजरा चक मोहल्ला में रहते थे. पुलिस ने गुरुवार देर रात दोनों के शवों को उनके घर से बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- बिहारः 15 बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में बौद्ध भिक्षु गिरफ्तार

इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर की वारदात के बाद रातभर एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पूरी पुलिसिया टीम जांच में जुटी रही. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शुक्रवार को बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है क्योंकि पति-पत्नी के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.”

पुलिस ने बताया कि, गुरुवार शाम घर की नौकरानी और ड्राइवर दोनों ही घर का सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे. जब वो बाजार से घर लौटे तो दोनों पति-पत्नी का शव घर में पड़ा मिला. आपको बता दें, मुख्य अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी पटना के कंकड़बाग में रहती हैं, जिसके दो बेटे हैं, दूसरी पत्नी सपना दासगुप्ता हैं जिसका एक बेटा बिजेंद्र प्रसाद सिंह और एक बेटी हैं, जो पटना से बाहर रहते हैं.

पुलिस ने संपत्ति को लेकर हत्या का कारण मानकर इस मामल की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- विस भंग करके केसीआर बोले – राहुल गांधी देश के सबसे बड़े मसखरे हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles