बिहारः 15 बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में बौद्ध भिक्षु गिरफ्तार

पटनाः बिहार के विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी बोधगया से बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है. पुलिस ने बुधवार को एक बौद्ध भिक्षु को शारीरिक शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. भिक्षु पर आरोप है कि उसने असम में अपने स्कूल और ध्यान केंद्र में शिक्षा लेने वाले 15 बच्चों का शारीरिक शोषण किया है. सिटी के एसपी अनिल कुमार ने बाताया कि डिप्टी एसपी राजकुमार शाह द्वारा भिक्षु से पूछताछ की गई है.

आपको बता दें, कि बौद्ध भिक्षु बिहार के बोध गया में एक संस्थान चलाता है जिसमें असम के कारबी अंगलोंग जिले से आए 15 छात्र शिक्षा ले रहे थे. अचानक पुलिस को इस बारे में सूचना मिली की बौद्ध भिक्षु संस्था में छात्रों के साथ शोषण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- रेप मामले में नाबालिग को वयस्क मानकर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

बच्चों से महिला थाना की एसएचओ द्वारा पूछताछ की गई है. जिसके बाद उनको गुरुवार के दिन मजिस्ट्रेड के समक्ष पेश किया जाना है. इसके साथ ही उनके बयान को सीआरपीसी सेक्शन के तहत दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों को मेडिकल चेकअप के लिए भी भेजा गया है.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों में धर्म गुरुओं, बाबाओं और मौलवियों की पोल खुली है जो धर्म के नाम पर गोरखधंधा फैला रहे थे. इससे साथ ही शारीरिक शोषण के भी कई मामले सामने आये हैं. इस कड़ी में सबसे बड़ा खुलासा आशाराम पर हुआ था जो कि, अपने आश्रम में आने वाली साध्वियों के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था. इसके साथ ही डेरा प्रमुख राम रहीम इसी मामले में 20 साल की सजा काट रहा है.

ये भी पढ़ें- वीडियो: मंदसौर बलात्कार आरोपी को भाजपा नेता ने जड़ा थप्पड़

Previous articleबिहार में न कोई लॉ है, न ऑर्डर, देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा: लालू यादव
Next articleकांग्रेस सरकार मे भी हुई थी सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी!