टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जब-जब चलता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज भी उनके सामने गेंदबाजी करने से डरता हुआ नजर आता है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज करती है, लेकिन अगर टीम को एक हार भी मिलती है तो विराट आलोचकों के निशाने पर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें : मोदी के मंत्री को भी है दीपवीर की शादी की एलबम का इंतजार
वहीं इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
कोहली को दे डाली सलाह
दरअसल, भारत ऑस्ट्रेलिया से पहला T-20 मैच हार गया, जिसके बाद एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया. अफरीदी ने कहा ‘विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उसे अपनी कप्तानी में सुधार करना होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बहुत रोमांचक जंग होगी और इस भारतीय टीम में वो सब कुछ मौजूद है जो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराने के लिए जरूरी है, लेकिन टीम को एकजुट होकर खेलना पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की वीणा बनी देश की पहली ट्रांस ब्यूटी क्वीन
धोनी जैसा कोई नहीं
वहीं अफरीदी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बयान दिया. धोनी के क्रिकेट भविष्य और संन्यास को लेकर किए गए सवाल पर अफरीदी ने कहा ‘धोनी ने भारत के लिए जो किया है वो कोई नहीं कर सकता. किसी के पास हक नहीं है कि उसको बताए कि कब संन्यास लेना है. अगले साल में भारत के लिए अच्छा मौका है और इसके लिए धोनी को रहना होगा.’ गौरतलब, है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही T-20 सीरीज से धोनी बाहर चल रहे हैं.