छत्तीसगढ़ की वीणा बनी देश की पहली ट्रांस ब्यूटी क्वीन

वीणा लखनऊ फैशन वीक, बैंगलुरू फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं. इसके आलावा वह मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं. अब वह देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई हैं.

Trans Beauty Queen Veena shendre

रायपुर: छत्तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुनी गई हैं. मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वीणा ने ट्रांसक्वीन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर यह खिताब जीता है. वह मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं. वीणा रायपुर के मंदिर हसौद की रहने वाली हैं.

वीणा के अनुसार, स्कूल के दिनों से ही वह कुछ अलग महसूस करने लगी थीं. स्कूल में कोई भी उनका दोस्त नहीं बनना चाहता था. स्कूल में हर कोई उनका मजाक उड़ाता था, इसलिए परेशान होकर वीणा ने 5वीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू की थी. वीणा ने कुछ अलग करने की बात अपनी मां से कही थी.

उन्होंने खिताब अपने नाम करने पर लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उल्लेखनीय है कि वीणा लखनऊ फैशन वीक, बैंगलुरू फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं. इसके आलावा वह मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं. अब वह देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई हैं.

SOURCEIANS
Previous article… जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर ऋषि कपूर के साथ टहलते दिखे अनुपम खेर
Next articleशिवपुरी : शाह के दौरे से पहले जिलाध्यक्ष हटाने की मांग