BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- धैर्य की न लें परीक्षा, अनुपात के हिसाब से बनने चाहिए कब्रिस्तान

उन्नाव: अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Shakshi Maharaj) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज का कहना है कि जनसंख्या अनुपात के अनुसार कब्रिस्तान और श्मशान बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के धैर्य और शालीनता का परिचय न लिया जाए क्योंकि हमारी कोई मजबूरी नहीं है।

दरअसल साक्षी महाराज बांगरमऊ सीट पर चुनाव प्रचार के लिए यहां नुक्कड़ सभा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों का मुद्दा उठाया। साक्षी महाराज ने कहा कि आबादी के अनुपात के अनुसार कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए। उनके मुताबिक “यहां तक कि अगर गांव में एक मुसलमान है, तो कब्रिस्तान बहुत बड़ा है और हिंदू समुदाय के लोग अपने खेत की मेढ़ में या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं, क्या यह अन्याय नहीं है।”

यह भी पढ़ें: कोयला घोटाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की जेल, 10 लाख का जुर्माना

हमारे सब्र की परीक्षा न ली जाए- साक्षी

नुक्कड़ सभा के मंच से साक्षी महाराज ने कहा कि अनुपात के आधार पर कब्रिस्तान और श्मशान होना सही विकल्प है। हमारी धैर्य और शालीनता की परीक्षा न लिया जाए। बता दें कि  कुलदीप सेंगर की सदस्यता रद्द होने के बाद उन्नाव की बांगरमऊ सीट खाली हुई है। कुलदीप सेंगर रेप केस में सजा काट रहे हैं जिसके चलते यहां उपचुनाव होने हैं।

चुनावी मैदान में कौन प्रत्याशी?

अगर उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की बात करें तो यहां से कांग्रेस ने अपनी पूर्व प्रत्याशी आरती बाजपेई पर तीसरी बार भरोसा जताया है। आरती बाजपेई यूपी में गृहमंत्री रह चुकी हैं जो कि गोपीनाथ दीक्षित की पुत्री हैं। चुनाव में जीत पाने के लिए आरती बाजपेई पहले से ही डोर टू डोर कैम्पेन कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी ओर सपा ने सुरेश पाल तो बसपा से महेश पाल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं।

उन्नाव में क्या हैं जातिगत आंकड़े?

इस सीट पर मुस्लिम मतदाता लगभग 58 हजार, पाल 38 हजार, कुरील 34 हजार, लोध / निषाद 32 हजार, पासी 26 हजार, काछी 24 हजार, ब्राह्मण 22 हजार, यादव 20 हजार, ठाकुर 17 हजार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles