बागपत अपहरण: पुलिस ने लोहा व्यापारी को किया बरामद, एक करोड़ की मांगी गई थी फिरौती

बागपत: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राह चलते व्यापारी का अपहरण हो जा रहा है। हालांकि बागपत से सोमवार की सुबह जिस लोहा व्यापारी आदर्श जैन का अपहरण हुआ, दोपहर होते ही पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित छुड़ा कर लिया है। पुलिस ने व्यापारी को खेकड़ा पाठशाला के पास से बरामद कर लिया है और अब उनसे पूछताछ हो रही है। व्यापारी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने भी राहत मिली।

गलती से उठा ले गए थे बदमाश

जानकारी के मुताबिक व्यापारी ने बताया कि जब वे सुबह घर से निकले तो थोड़ी ही दूरी पर एक कार खड़ी थी। रोशनी कम होने की वजह से वो जबतक कुछ देख पाते बदमाशों ने उनके चेहरे पर कपड़ा डाला और गाड़ी में लेकर फरार हो गए। उन्होंने जब बात करने की कोशिश की तब बदमाशों ने कहा कि हमें किसी और को उठाना था, गलती से आप को उठा लिया गया। बाद में छोड़ दिया।

बंगला किराया भुगतान मामला: केंद्रीय मंत्री निशंक को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना कार्रवाई पर लगाई रोक

एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

पूरी वारदात सोमवार सुबह चार बजे की है। जब नगर की खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी 52 वर्षीय आदेश जैन पुत्र मुल्तान जैन की माहवारी मार्ग पर लोहे के समान की दुकान है । समान से लदी गाड़ी से माल उतरवाने के लिए दुकान पर जा रहे थे। लेकिन दुकान से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की । उधर इस बड़ी वारदात के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई ।

व्यापारियों में आक्रोश

घटना के बाद परिजनो के पास एक करोड़ की रंगदारी का फोन आया। फोन आने पर ही परिजनों को अपहरण की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में व्यापारी पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे। उन्हीने व्यापारी को बरामद करने की मांग की।

Previous articleपत्नी ने कराई पति की हत्या और थाने में दर्ज करा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, कंकाल से हुआ खुलासा
Next articleBJP सांसद साक्षी महाराज बोले- धैर्य की न लें परीक्षा, अनुपात के हिसाब से बनने चाहिए कब्रिस्तान