श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहब गांव में शुक्रवार को तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सभी आतंकी एक तीन मंजिला बिल्डिंग में छिपे हुए हैं, जहां से वे लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर इमाम साहिब शोपियां में तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बल लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।
ओडिशा में दिखने लगा फानी का असर, सुबह से ही हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के होने की आशंका है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल रवाना कर दिया गया है। इस बीच किसी तरह की अफवाह पर रोक लगाने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गयी है। आपको बता दें इससे पहले 25 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे।