Wednesday, April 2, 2025

आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से रविशंकर को देंगे चुनौती

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे. वह दिल्ली में स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे. हालांकि पार्टी में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उनके पार्टी ज्वॉइन करने में कुछ अंदेशा था. लेकिन बाद में तय हुआ कि वह आज यानी 6 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी से टिकट काट दिया गया था, जिसके चलते वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. एक जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की थी और उन्हें मास्टर ऑफ सिचुएशन बताया था. फिलहाल वह कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक काम करेंगे. वहीं पार्टी उन्हें पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है.

बता दें, 2009 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार की पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता शेखर सुमन को हराकर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 के चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles