Sheikh Hasina: बांग्लादेशी समकक्ष की पीएम मोदी के साथ बातचीत आज, 7 मसलों पर लगेगी मुहर

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोनों देशों के मध्य संबंधों को और अधिक मजबूत करने  के लिए चार दिन की यात्रा पर सोमवार को हिंदुस्तान पहुंचीं। दौरे के पहले दिन नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग में कई विषयों पर चर्चा की। हसीना मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगी। 
नदी जल विभाजन सहित सात मसलों पर होंगे हस्ताक्षर  
मंगलवार यानी आज बांग्लादेशी समकक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय संवाद होगा। इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच आपसी संबंध और व्यापार को नई दिशा देने के लिए कुशियारा नदी जल विभाजन सहित जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात मसलों पर मुहर लगेगी। दौरे के एजेंडे में रक्षा सहयोग बढ़ाना, क्षेत्रीय परिवहन संपर्क की मजबूती और दक्षिण एशिया में स्थायित्व के लिए कोशिश करना भी शामिल है।
रोहिंग्या मुद्दे पर हस्तक्षेप की अपील 
बांग्लादेश ने रोहिंग्या मुद्दे में प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत स्तर पर पहल करने की आश लगाई थी। अब द्विपक्षीय बातचीत में शेख हसीना रोहिंग्या की घर वापसी के लिए हिंदुस्तान  से आग्रह करेंगी। मानवीय आधार पर रोहिंग्या मुसलमानों का सहयोग करना बांग्लादेश के लिए अब नासूर बन गया है। लगभग डेढ़ लाख रोहिंग्या शरणार्थी इस वक्त बांग्लादेश में शरण ले रहे हैं। इनमें से कई गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles