समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने प्रयागराज में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता है। पद मिले या ना मिले ताउम्र सपा के लिए ही काम करूंगा। यह मेरा आखिरी निर्णय है। हालांकि उन्होंने यह भी गिनाया कि मैं प्रदेश प्रमुख रह चुका हूं। महासचिव रह चुका हूं।
नेता विपक्षी दल रह चुका हूं और साथ ही मैंने चार बार सपा की सरकार बनवाई है। लेकिन इसके बाद भी किसी पद को पाने की कोई चाहत नहीं है। सपा नेता ने कहा कि दल में उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका वह ठीक निर्वहन करेंगे, अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और दल को सशक्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वह पद को छोड़कर संगठन को मजबूत करने के कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि अब तक उन्हें जो भी पद या जिम्मेदारी दी गई है उसे उन्होंने ठीक तरीके से निभाया है।