शिवराज के बेटे पर बयान से 24 घंटे में पलटे राहुल गांधी, कहा हो गया था कन्फ्यूज

मध्य प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीएम शिवराज ने राहुल के खिलाफ मानहानि केस करने का दावा किया, लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की तरफ से सफाई आ गई है. पत्रकारों के साथ इन्फॉर्मल बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वो कन्फ्यूज हो गए थे. राहुल ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के बेटे का नाम हैं.

वहीं इससे पहले देर रात शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी द्वारा उनके बेटे पर लगाए गए इल्जामों से भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि मंगलवार को राहुल के खिलाफ वो मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं. अब जरा पूरा मामला समझिए. दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के 2 दिन के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मामजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है. पाकिस्तान में पीएम नवाज शरीफ का नाम निकलता है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश में उसको जेल में डाल देते हैं मगर यहां चीफ मिनिस्टर के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती.’

यह भी पढ़े: CBI मामला: डीएसपी देवेंद्र कुमार की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई

इसके बाद सीएम शिवराज राहुल गांधी पर भड़क उठे और उन्होंने मानहानि केस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अब अपनी हद पार कर दी है. वह उन पर, परिवार पर कीचड़ उछालने के आरोप में मानहानि का मुकदमा करेंगे. देर रात सीएम शिवराज ने ट्विट करके जानकारी दी कि वो राहुल गांधी के खिलाफ मंगलवार को मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है.’

ये भी पढ़े: राकेश अस्थाना मामले में CBI ने जवाब नहीं किया दाखिल, कोर्ट ने लगाई फटकार

यही नहीं सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने भी राहुल गांधी के बयान पर ट्विट करते हुए लिखा ‘आज राहुल गांधी जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में  संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है. मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है. यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा,’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles