CBI के बाद RBI में बवाल, बैंक की आजादी बनी रहने दे सरकार-कर्मचारी यूनियन

CBI के बाद RBI में बवाल, बैंक की आजादी बनी रहने दे सरकार-कर्मचारी यूनियन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अभी सीबीआई में चल रहे घमासान में उलझी हुई है कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार के लिए एक और नई मुसीबत जन्म ले रही है. ये मुसीबत कहीं और नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े बैंक आरबीआई की तरफ से आ रही है. सरकार पर आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वो उनके कामकाम में दखल देते हैं और ऐसा बंद ना होने पर इसके बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है.

CBI के बाद RBI में बवाल, बैंक की आजादी बनी रहने दे सरकार-कर्मचारी यूनियन

साथ ही आरबीआई बैंक के कर्मचारी यूनियन ने चिट्ठी लिखी है कि सरकार के द्वारा बैंक की स्वायत्तता को खतरा पहुंचाया जा रहा है. कर्मचारियों ने डिप्टी विरल आचार्य के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने सरकार की दखलअंदाजी को लेकर कामकाज किया था.

ये भी पढ़े: 2019 के लिए बीजेपी ने मंत्रियों को काम पर लगाया, सीएम समेत पूरी कैबिनेट करेगी पैदल मार्च

वहीं सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने उर्जित पटेल के बयान को ढाल बनाते हुए कहा कि ये देखना सुखद है कि आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल केंद्रीय बैंक को पीएम नरेंद्र मोदी से बचा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देश भाजपा-आरएसएस को संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा.

Previous articleशिवराज के बेटे पर बयान से 24 घंटे में पलटे राहुल गांधी, कहा हो गया था कन्फ्यूज
Next articleइन वजहों से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न पर चुप रह जाती हैं लड़कियां