शिवराज सिंह चौहान ने आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 57 गरीब परिवारों को निःशुल्क भूमि वितरण किया, राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद

Shivaraj Shingh Chauhan
Shivaraj Shingh Chauhan

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा जाकर सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना में 57 गरीब परिवारों को जमीन के नि:शुल्क पट्टे वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की।

राजनाथ सिंह ने भूमिहीन एवं आवासहीनों को आवासीय पट्टों के वितरण के पुनीत काम  के लिए सीएम तथा प्रदेश सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गरीब का कल्याण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। गरीब का कल्याण हमारा मंत्र है और हमारी प्रेरणा भी है। एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान इसी मूल मंत्र से काम कर रहे हैं, वे साधुवाद और बधाई के पात्र हैं।

सीएम चौहान ने कहा कि आज सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों के चेहरे में प्रसन्नता के भाव देख कर मेरा रोम-रोम प्रसन्न है। बच्चों के चेहरे पर खुशी देख कर प्रसन्न हूँ। सीएम ने कहा कि रहने के लिए भूमि के टुकड़े पर हर व्यक्ति का अधिकार है। राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को आवासीय पट्टे दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि दूसरों की जमीन में निवास करने वाले गरीब परिवारों को हमेशा से बेदखली का भय बना रहता था।

 इसी प्रकार शासकीय जमीन में घर बना कर निवास करने वाले गरीब परिवार के सदस्य तो बढ़ रहे थे लेकिन उनका निवास नहीं। इन सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिये राज्य में सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना क्रियान्वित की जा रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में योजना के तहत पट्टों का वितरण किया जाएगा। साथ ही इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित किया 

 

Previous articleNarwal twin blasts: NIA की टीम जांच करने जम्मू पहुंची, LG मनोज सिन्हा ने की हाई लेवल मीटिंग
Next articleSwami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, रामचरित्र मानस को बताया बकवास