शिवराज, रमन और वसुंधरा ने दिखाई गर्म जोशी, किस तरफ कर रही हैं इशारा

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्ततीसगढ़ के तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने शपथ ले ली है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जहां अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल हुई. वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज   कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण में समारोह में शामिल हुए.

साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, शरद यादव, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कई दलों के नेता मौजूद रहे.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. और काफी देर तक वो मंच पर मौजूद रहे. साथ ही कमलानथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने बाद में जनता का अभिवादन किया.

राजस्थान की तस्वीर भी मध्यप्रदेश जैसी ही दिखी. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे तो करीब आधे घण्टे पहले ही मंच पर पहुंच चुकी थी. राजस्थान मेंअल्बर्ट हॉल के बाहर सीएम पद के लिए अशोक गहलोत ने शपथ ली.

मध्यप्रदेश में शिवराज, शरद पवार के बगल में बैठे दिखाई दिए. तो वहीं राजस्थान में वसुंधरा राजे कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद के साथ बैठी हुई दिखाई दी. और उन्होंने अपने भतीजे को कुछ यू गले लगाया.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles