पाकिस्तान आर्मी चीफ के बयान को लेकर भाजपा पर भड़की शिवसेना, चुनावी वादों की दिलाई याद

नई दिल्ली: एनडीए में भागीदार शिवसेना ने पाकिस्तान आर्मी चीफ के दिए बयान पर मोदी सरकार से सवाल किए हैं. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने धमकियां दी हैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से सवाल किए जाने चाहिए.

शिवसेना ने सत्ता में आने से पहले भाजपा द्वारा किए वादों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा और पीएम मोदी ने कहा था कि वो पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाएंगे.

संजय राउत ने भाजपा के साथ अपने गठबंधन का हवाला भी दिया, उन्होने कहा कि जब आपने अपने वादों के बदले वोट मांगे थे तो हमने आपका साथ दिया था.

संजय राउत ने पूछा कि मोदी सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं, अब सारी ताकत कहां गई. संजय राउत ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यवहार होना चाहिए लेकिन वो व्यवहार बोली का नही गोली का करना चाहिए.

बता दें कि 6 सितंबर को पाकिस्तान के सुरक्षा दिवस के मौके पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा था कि सरहद पर हुए हर शहीद के खून का बदला लिया जाएगा.
वहीं उन्होने कश्मीर पर भी आपत्तिजनक बयान दिया था जिसमें उन्होने भारत से कश्मीर को आजादी दिलाने की बात कही थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles