गठबंधन पर बीजेपी के अल्टीमेटम का शिवसेना ने दिया दो टूक जवाब
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार अनबन की खबरें सामने आती रही हैं. वहीं 2 दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमति शाह के ‘एकला चलो’ की रणनीति पर चलने के संकेत और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना को गठबंधन पर फैसला करने संबंधी अल्टीमेटम की खबर सामने आई थी. जिसके बाद अब शिवसेना ने इसका दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि उसे कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता. उसकी डिक्शनरी में ये शब्द नहीं है.
कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास
गौरतलब, है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच लंबे समय से गठबंधन हैं और दोनों पार्टियां लगातार मिलकर चुनाव लड़ती रही हैं. वहीं गठबंधन के मुद्दे पर संजय राउत का कहना है कि एक साल पहले ही पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर चुकी है. तब से हम इसी स्टैंड पर हैं. शिवसेना प्रमुख उद्ध्व ठाकरे के पास इस संबंध में फैसला लेने का पूरा अधिकार है.
राउत का बीजेपी को जवाब
बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी की खबरों के बीच शिवसेना संजय राउत ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि पार्टी पहले से ही ‘एकला चलो रे’ के सिद्धांत पर है. राउत ने कहा ‘इस देश की राजनीति में शिवसेना को अल्टीमेटम दने वाला अब तक कोई निर्माण नहीं हुआ है, अल्टीमेटम शब्द हमारे डिक्शनरी में नहीं है.’ उन्होंने कहा हम फाइटर्स हैं. हम भाग जाने वालों में से नहीं हैं. महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी और बालासाहेब ठाकरे की धरती है. पार्टी पहले ही ‘एकला चलो रे’ कह चुकी है और हम अकेले ही जाएंगे.