U19 वर्ल्ड कप की हार पचा नहीं पा रहे शोएब अख्तर, PCB को लगाई तलाड़

U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई हार को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज पचा नहीं पा रहे है। जिसे लेकर शोएब अख्तर ने PCB को लताड़ लगाई है। U19 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट से हराया। जिसे लेकर शोएब अख्तर दुखी हैं।

उन्होंने कहा कि टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है, आपको असफलताओं से सीख लेनी चाहिए।हम लोग सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन अच्छी टीम फाइनल में पहुंच गई।

2018 में भारत ने अंडर-19 विश्वकप जीता था और भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड टीम के मुख्य कोच थे. शोएब ने उनका उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान को भी सही कोच की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-U19WC- पाकिस्तान को भारत ने दी करारी शिकस्त

उन्होंने बताया कि भारत के पास अंडर 19 को कोचिंग देने के लिए राहुल द्रविड थे. हमारे यहां यूनिस खान पीसीबी के पास गए थे लेकिन पीसीबी उनसे मोलभाव करने लगा। कहा कि 15 लाख नहीं 13 लाख ले लो. यूनिस ने कहा कि इनको भी आप ही रख लो. क्या आप अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ ऐसा करेंगे.

उन्होंने कहा कि मोहम्मद युसुफ, यूनिस खान और मैं मदद के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की थी और कहा था कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. दरअसल ऐसा उन्होंने तब कहा था जब भारत ने पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में हरा दिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles