नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सितम झेल रहे प्रवासी मजदूरों को ”श्रमिक स्पेशल ट्रेन” के रूप में मिली राहत पर सियासी बहस छिड़ गई है। कल सोनिया गांधी बोलीं कि केद्र सरकार बेरोजगार.. बेबस मजदूरों से किराय वसूल रही है। राहुल गांधी ने भी कहा था कि कोरोना संकट के बीच मजदूरों को राहत देने के बजाय सरकार उनपर जुल्म ढा रही है। अब भाजपा पूछ रही है- किस आधार पर यह कहा गया कि मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है? केंद्र ने साफ किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले मजदूरों को एक पैसा अपनी जेब से नहीं देना है। इन ट्रेनों की यात्रा पर आने वाले खर्च का 85 फीसदी रेलवे वहन करेगी तो 15 फीसदी राज्य सरकारें।
सोनिया गांधी का बड़ा दांव….मजदूरों के रेल टिकट का खर्च देगी कांग्रेस….मोदी सरकार पर बरसीं
केन्द्र ने सोमवार को कहा कि सरकार ने प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूले जाने के बारे में कभी भी बात ही नहीं की.. क्योंकि 85 प्रतिशत यात्रा लागत रेलवे और 15 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए रेलवे द्वारा कथित रूप से किराया लेने को लेकर हुए विवाद के बीच केन्द्र का यह बयान आया है। जब यह पूछा गया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाए जाने के लिए उनसे कोई किराया लिया जा रहा है तो स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘विशेष मामलों में राज्यों से आये अनुरोध के आधार पर विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है। चाहे वह भारत सरकार हो या रेलवे, हमने श्रमिकों से शुल्क लेने की बात नहीं की है। रेलवे द्वारा 85 प्रतिशत परिवहन लागत वहन की जा रही है जबकि 15 प्रतिशत लागत राज्य द्वारा वहन की जा रही है।’’
सस्पेंस खत्म, यूपी के सभी जिलों में खुलेंगी शराब की दुकानें; ये रहेगा समय
अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज स्वस्थ हुए है। उन्होंने बताया कि कोरोनो वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 27.52 प्रतिशत है और अब तक 11,706 मरीज स्वस्थ हुए है। अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,389 हो गई है जबकि इसके 2,573 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 42,836 हो गई है जबकि अभी 29,685 मरीजों का इलाज चल रहा है।