कोरोना काल में बनेगा नया संसद भवन, जानें पुराने संसद भवन का क्या होगा

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देश को अब नया संसद भवन मिलने वाला है। पुराने संसद की रूप-रेखा भी बदल जाएगी। सैकड़ों आपत्तियों के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने संसद के अतिरिक्त भवन के निर्माण को हाल ही में मंजूरी दी है। सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इस निर्माण कार्य में 20,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। केंद्र की ओर से जब इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा गया तो विपक्ष हमलावर हो गया। विपक्ष की तरफ से मंत्रालय के पास तमाम आपत्तियां आईं थी। आपत्तियों पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के स्पष्टीकरण के बाद विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने 22 अप्रैल को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी।

बताते चलें कि सरकार का विवादों से घिरा यह प्रोजेक्ट संसद मार्ग पर मौजूदा संसद भवन के विस्तार और नवीनीकरण के रूप में सूचीबद्ध है। मौजूदा संसद भवन के करीब ही इस इमारत का निर्माण प्रस्तावित है, जो कि 65,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा। नई 42 मीटर ऊंची इस इमारत में बेसमेंट और तीन फ्लोर होंगे। सीपीडब्ल्यूडी ने कहा है कि मौजूदा संसद भवन को ध्वस्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। नई इमारत के निर्माण के साथ ही मौजूदा संसद भवन को मजबूती देने का काम भी जारी रहेगा, इसके इंटिरियर्स को रिनोवेट किया जाएगा। संसद परिसर के रिनोवेशन में 5,200 वर्ग मीटर में फैली पुरानी इमारतों को ध्वस्त भी किया जाएगा।

शौचालय को बना दिया क्वारंटीन सेंटर….नर्क में रहने को मजबूर हुआ ये आदिवासी परिवार..वायरल हुई तस्वीर

सरकार के इस प्रोजेक्ट पर आई आपत्तियों में कहा गया था, “ईएसी इस प्रोजेक्ट पर ऐसे समय में विचार कर रहा है जब पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और देश स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपट रहा है। कोरोना वायरस महामारी के समय हमें चिकित्सा सुविधाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए सरकारी खर्च को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक नई संसद के निर्माण के प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जा रही है।”

जवाब में सीपीडब्ल्यूडी ने कहा, “मौजूदा संसद भवन का निर्माण 93 साल पहले किया गया था। बीते सालों में संसद भवन में कई योजनाबद्ध/अनियोजित परिवर्तन किए गए हैं, जिनका किसी दस्तावेज में कोई जिक्र भी नहीं है। मौजूदा संसद भवन में रिनोवेनशन की सख्त जरूरत है। यह केवल तब किया जा सकता है जब भवन खाली हो और नया भवन उपलब्ध हो जाने के बाद ऐसा संभव हो सकेगा। इसलिए, प्रस्तावित संसद भवन का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

सीपीडब्ल्यूडी ने यह भी कहा कि एक बड़ी इमारत विधानमंडल के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी है। यह परियोजना लघु और दीर्घकालिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और यह सामाजिक बुनियादी ढाँचे और समग्र विकास में सकारात्मक योगदान देगी।

विधायकी भौकाल में बद्रीनाथ का दर्शन करना चाहते थे अमनमणि, काफिले के साथ तोड़ा लॉकडाउन, गिरफ्तार

Previous article#boyslockerroom: गैंग रेप से लेकर लड़कियों के बॉडी पार्ट्स पर होती थीं भद्दी-भद्दी बातें, जानिए- आखिर क्यों चर्चा में है ये इंस्टाग्राम ग्रुप
Next articleश्रमिक स्पेशल ट्रेनः मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है या नहीं? ऐसे समझें केंद्र सरकार ने क्या की है व्यवस्था