स्पेशल ट्रेन के बाद बस भी भटकी रास्ता, जाना था मुरादाबाद… पहुंच गई अलीगढ़

अलीगढ़, राजसत्ता एक्सप्रेस। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अब मजदूरों से भरी बस भी रास्ता भटक गई। हरियाणा से मुरादाबाद जाने वाली बस गलत रास्ता पकड़कर मुरादाबाद पहुंच गई। ऐसा ही बीते दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन के साथ हुआ था। ट्रेन रास्ता भटक कर अलीगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंची थी।

ट्रेन की ही तरह मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लेकर मुरादाबाद जाने वाली बस गलती से अलीगढ़ पहुंच गई। लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा पर श्रमिकों को बस से उतारा जाने लगा। बस के रास्ता भटकने की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस के ड्राइवर को मुरादाबाद सेंटर जाने की सही जानकारी देकर रवाना किया।

इसे भी पढ़ें: ‘ट्रेन का ड्राइवर रास्ता भूल गया’…जाना था गोरखपुर, पहुंचा दिया ओडिशा…इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने मजाक बना दिया

अलीगढ़ रोडवेज के एआरएम लोकेश राजपूत ने बताया कि हरियाणा से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की बसों द्वारा उत्तर प्रदेश में बनाए गए अलीगढ़, इटावा, बरेली और मुरादाबाद सेंटरों पर पहुंचाया जा रहा है। इन चारों सेंटरों से उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों द्वारा श्रमिकों को उनके गृह जनपद के लिए भेजा जा रहा है।

मंगलवार गुरुग्राम से आई एक हरियाणा रोडवेज की बस, जिसमें कि गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर, बस्ती के श्रमिक थे, उन सभी को मुरादाबाद से रोडवेज यूपी की बसों के जरिए उनके संबंधित गृह जनपदों तक भेजा जाना था। भूलवश चालक बस को लेकर अलीगढ़ आ पहुंचा। पूरी जानकारी होने पर चालक को उसकी गलती बताई गई और बस को मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों पर राहुल गांधी के वीडियो पर राजनीति गर्म, BJP बोली- पॉलिटिकल पॉल्यूशन;मायावती ने बताया नाटक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles