प्रवासी मजदूरों पर राहुल गांधी के वीडियो पर राजनीति गर्म, BJP बोली- पॉलिटिकल पॉल्यूशन;मायावती ने बताया नाटक

राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रवासी मजदूरों के मु्द्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ा सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर पैदल ही अपने-अपने घर लौटने पर मजबूर हो रखे हैं। बस पॉलिटिक्स तो कभी कोटा में छात्रों की वापसी का बिल मामला…कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद ही फुटपाथ पर मजदूरों के साथ बैठे नजर आते हैं। अब राहुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रवासी मजदूरों से जुड़ा एक नया वीडियो साझा किया है। 17 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत प्रवासी मजदूरों के पलायन के दर्द को दिखाया गया है।

खुद मजदूरों की जुबानी उनके दर्द को बताया गया है। वीडियो में झांसी के रहने वाले महेश कुमार कहते हैं कि वो 120 किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं। रुकते-रुकते आगे बढ़े हैं। मजबूरन पैदल ही गांव निकलना पड़ रहा है। एक अन्य प्रवासी महिला कहती है कि बड़े लोगों को कोई दिक्कत नहीं। हम तीन दिन से भूखे हैं। हमारे साथ बच्चा भी है, वो भी तीन दिन से भूखा है। वीडियो में राहुल भी मजदूर से बात करते दिखाई पड़ते हैं। वो पूछते हैं कि वो कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। क्या करते थे। जिसमें एक प्रवासी बताता है कि वो हरियाणा से पैदल निकला है। जहां वो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था। एक महिला कहती है कि गरीब आदमी की कोई वैल्यू नहीं है। आप भी देखिए ये वीडियो

 

दरअसल, राहुल गांधी सड़कों पर पैदल चलते मजदूरों से मिलने सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने 16 मई को सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास इन मजदूरों से बातचीत की थी। फुटपाथ किनारे बैठे मजदूरों से बातकर राहुल ने उनका दर्द सुना था। 700 किलोमीटर की दूरी तय करने निकले कुछ मजदूरों की कहानियां राहुल ने इस वीडियो में साझा की है।

फ्री में नहीं हुई कोटा से छात्रों की वापसी, राजस्थान सरकार ने थमाया लाखों का बिल;योगी सरकार ने चुकाया पाई-पाई

इससे पहले राहुल ने एक वीडियो टीजर भी जारी किया था। जिसमें वो ये पूछते दिखाई देते हैं कि कितनी दूर से आप पैदल चल रहे हैं। जिसपर एक शख्स जवाब देता है- 100 किलोमीटर। एक महिला कहती है कि अब हम लौटकर कभी नहीं वापस जाएंगे।

पॉलिटिकल पॉल्यूशन फैलाना बंद करें: नकवी
अब इस मामले पर भी राजनीति शुरू हो गई है। राहुल गांधी के इस वीडियो पर मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधते हुए कहा है कि ‘राहुल गांधी Solution नहीं Pollution फैला रहे हैं’। उन्होंने कहा कि राहुल को पॉलिटिकल पॉल्यूशन फैलाना बंद करना चाहिए।

राहुल का वीडियो नाटक: मायावती
राहुल के वीडियो पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने संबंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है. कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।

पिता को साइकिल पर बैठाकर बिहार ले जाने वाली ज्योति की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप, कही ये बात

Previous articleअब Instagram पर करिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, एक बार में जुड़ सकते हैं 50 लोग
Next article‘ट्रेन का ड्राइवर रास्ता भूल गया’…जाना था गोरखपुर, पहुंचा दिया ओडिशा…इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने मजाक बना दिया