‘ट्रेन का ड्राइवर रास्ता भूल गया’…जाना था गोरखपुर, पहुंचा दिया ओडिशा…इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने मजाक बना दिया

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। देश में लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक अपने गृह राज्यों में इन ट्रेनों के जरिये पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच रेलवे ने की एक ऐसी कारगुजारी सामने आई है कि आप सिर पीट लेंगे। मुंबई से गोरखपुर के लिये निकली ट्रेन ओड़िशा के राउरकेला पहुंच गई। आप सोच रहे होंगे कि ट्रेन का रूट निर्धारित होता है तब ऐसा कैसे हो सकता है।

चलिये पूरा किस्सा सुनाते हैं। 21 मई को मुंबई से गोरखपुर के लिए रवाना हुई इस ट्रेन को छोटे रूट से गुजरना था लेकिन रेलवे ने इसका रूट बदलकर काफी लंबा कर दिया और यह ट्रेन 8 राज्यों का चक्कर काटकर ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई। इस कारसतानी से भद्द पिटने के बाद रेलवे ने सफाई देते हुये कहा कि भारी ट्रैफिक कारण यह बदलाव किया गया था।

इसे भी पढ़ें: पिता को साइकिल पर बैठाकर बिहार ले जाने वाली ज्योति की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप, कही ये बात

ड्राइवर रास्ता भूल गया था..

मुंबई से गोरखपुर जा रहे इस ट्रेन पर सवार एक यात्री ने बताया कि हमें गोरखपुर जाना था लेकिन ड्राइवर ने ओडिशा में लाकर खड़ा कर दिया। यात्री ने कहा कि जानकारी ये मिल रही है कि ड्राइवर रास्ता भूल गया था। आप भी सुनिये..

पश्चिम रेलवे का बयान

पश्चिम रेलवे ने एक बयान जारी करते हुये बताया कि 21 मई को रवाना हुई वसई रोड-गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। बयान के मुताबिक ट्रेन के मौजूदा रूट में भारी ट्रैफिक के कारण यह बदलाव किया गया है। इस ट्रेन को कल्याण, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, नैनी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए गोरखपुर पहुंचना था। यह इसका सबसे छोटा रास्ता तो नहीं है, लेकिन रेलवे ने जो तय किया, उसी के हिसाब से चलेगी। उस हिसाब से इसे तीन राज्यों से गुजरना था। लेकिन अब इसका रूट बदल दिया गया और यह ट्रेन कई राज्यों का चक्कर काटकर ओडिशा पहुंची।

आठ राज्यों से होते हुये गोरखपुर पहुंची ट्रेन

बदले हुये रूट के मुताबिक वसई रोड-गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को अब बिलासपुर-झारसुगुडा-राउरकेला रूट पर डाइवर्ट करने का फैसला किया। इस तरह यह ट्रेन अब इटारसी से बिलासपुर, चाम्पा, झारसुगुडा, राउरकेकला, आद्रा, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, सोनपुर, छपरा, सीवान होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। पहले इसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंचना था। लेकिन अब यह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, फिर झारखंड और उसके बाद बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा खतरनाक, जानें क्या है कारण

पूरे घटनाक्रम पर अधिकारी मौन

इस बारे में रेलवे का कोई अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वहीं रेलवे के जानकारों का कहना है कि  रेलवे अपनी गलती को छिपाने के लिए बहाने बना रहा है। लॉकडाउन के कारण देश में रेल सेवा स्थगित है। सवाल इसलिए भी उठता है कि आम दिनों में औसतन रोज 11000 गाड़ियां चलती हैं लेकिन मौजूदा दौर में स्पेशल ट्रेन ही चलायी जा रही हैं। इसलिए किसी भी रूट पर भारी ट्रैफिक की बात हजम नहीं हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles