Shri Guru Ravidas Jayanti: जालंधर में निकली शोभायात्रा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिया हिस्सा

श्री गुरु रविदास की 646 वीं जयंती के अवसर  पर जालंधर में शनिवार यानी आज शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे शहर में घुमाई गई। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बाबू जगजीवन राम चौक पर नारियल फोड़कर यात्रा का श्री गणेश किया। यह यात्रा रविदासी भाईचारा की ओर से आयोजित की गई है।
शोभा यात्रा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘मैं यूं ही घोषणा नहीं करूंगा। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो वायदे या ऐलान करके बाद में भूल जाते हैं। मैं वही बोलूंगा जो मुझे याद रहे। मैं हमेशा सच ही बोलता हूं, ताकि किसी मंच पर भी जाऊंगा तो मुझे सोचना ना पड़े कि मैंने पिछड़ी बार क्या घोषणा की थी। आप टैक्स देते हैं इसलिए आपका ही पैसा है और आप के विकास के लिए ही लगेगा। 1 रुपए मांगेंगे तो सवा रुपया दूंगा। जो भी आप लोगों को आवश्कता है, लिखकर दीजिए उसे जरूर पूरा करूंगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपके आसपास मोहल्ला क्लीनिक हो और एक स्वच्छ साफ सुथरा और विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाला मॉर्डन स्कूल हो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। जैसे कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक से साढ़े दस लाख रोगी ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles