अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि नोएडा मामले के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद अब उसको शरण देने वालों पर भी पुलिस एक्शन लेने के लिए तैयारी कर रही है। नौ दो ग्यारह होने के दौरान त्यागी को शरण देने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
मंगलवार को नोएडा पुलिस द्वारा मेरठ में त्यागी को अरेस्ट के बाद लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में DGP ने जहां प्रशांत कुमार को बुलाकर श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी और उसके आगे की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।
Uttar Pradesh | Noida Police Commissioner will hold a detailed press conference today on the arrest of #ShrikantTyagi: Prashant Kumar, ADG, Law &Order pic.twitter.com/4ciRdZFpHz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2022
वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सीएम योगी से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। DGP से मिलने के बाद ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस की हर तरफ नाकेबंदी के चलते श्रीकांत कहीं दूर फरार होने में असफल रहा और उसे अरेस्ट कर लिया गया।
Noida woman assault and abuse case | A total of four people – #ShrikantTyagi and his three associates – arrested by Police.
In a recent viral video, Tyagi was seen assaulting and abusing a woman at Grand Omaxe in Noida's Sector 93 and was on the run ever since.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2022