SIA Raids in Kashmir: जम्मू – कश्मीर के पांच जनपदों में SIA ने डाली रेड, नार्को आतंकवाद मामले में की जा रही छापेमारी

SIA Raids in Kashmir: जम्मू – कश्मीर के पांच जनपदों में मंगलवार यानी आज राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने छापेमारी की है। राज्य एजेंसी की टीमें पांच भिन्न – भिन्न स्थानों पर लोकल पुलिस और CRPF के साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि नार्को टेररिज्म के केस में ये एक्शन लिया जा रहा है। बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम और सोपोर जनपदों में छापेमारी की जा रही है।
इससे पूर्व सोमवार को आतंकवादी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई में सेपशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) अवंतीपोरा ने त्राल में दो स्थानों पर दबिश दी और दो घरों में छापेमारी की। ये घर संदिग्ध जमशेद अहमद भट निवासी सतुरा त्राल और समीर अहमद मोहन निवासी शायराबाद त्राल के हैं। इस संबंध में थाना त्राल में प्राथमिकी दर्ज है।
अधिकारी के अनुसार तलाशी के दौरान उचित SOP का पालन किया गया और प्रासंगिक जानकारी जुटाई गई। अफसर के मुताबिक एसआईयू अवंतीपोरा द्वारा संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि यह तलाशी अन्य आतंकी अपराधों में उनकी संलिप्तता के ज्यादा सबूत इकठ्ठा करना था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles