रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की कहानी है रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’

रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और रणवीर सिंह फिल्म में घूसखोर पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे. ‘सिम्बा’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुमान आने शुरू हो गए हैं. शादी के बाद रणवीर सिंह की ये पहली रिलीज है. रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है.
सिम्बा’ लगभग 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ‘सिम्बा’ को लेकर फिल्म जानकारो का मानना हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ये लगभग 18-22 करोड़ रुपये कमा सकती है. इस तरह ‘सिम्बा’ फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में ‘जीरो’ के आस-पास रह सकती है. छुट्टियों के चलते ‘सिम्बा’ को फायदा मिल सकता है.


रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिम्बा’ को लेकर जबरदस्त उत्साह है और वैसे भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए पहचानी जाती हैं. ‘सिम्बा’ की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है, जिसमें 65 करोड़ रु. फिल्म की लागत है और 15 करोड़ प्रमोशन का बताया जा रहा है.


वैसे ‘सिम्बा’ को लेकर रोहित शेट्टी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा, “मैं उन फिल्मकारों में से नहीं हूं जो चार साल में एक फिल्म बनाते हैं, लेकिन ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सिंघम’ जैसी कुछ फिल्में हैं जिन्हें आप हिट फिल्मों के रूप में जानते हैं और उसी तरह बनाई गई है, जिस तरह हम बनाना चाहते थे. ‘सिम्बा’ भी उन्हीं में से एक है.’सिम्बा’ फिल्म ‘सिंघम’ का ही सिक्वल मानी जा रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles