मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Auto Draft

दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती के कारण मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है।

बीती रात यहां एक ही परिवार के छह सदस्य मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर कमरे में सो गए थे। सुबह सबकी लाश मिली। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी लोगों के शव को बाहर निकाला। बताया जाता है कि दो शव बुरी तरह से जले मिले। जबकि चार लोगों की मौत दम घुटने से हुई

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत कैसे हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी तो जांच के बाद सामने आएगी। लेकिन शुरुआत छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से घर में आग लगी। इससे दो लोगों की मौत झुलसने जबकि चार लोगों की मौत दम घुटने से हो गई।

बताया जाता है कि मच्छर जलाने वाली अगरबती से तकिए में आग गई। लेकिन नींद में सो रहे लोगों को आग का आभाष नहीं चला। जब तक लोगों की नींद खुलती तब तक काफी देर हो चुकी थी। मच्छर भगाने वाली अगरबती से लगी आग से कमरे में जहरीला कॉबन मोनोऑक्साइड गैस पैदा हुआ। जिससे दम घुटने से सभी की मौत हो गई। पुलिस टीम छानबीन में जुटी है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleVIDEO: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ताकत इतनी कि हाथी भी निगल जाए!
Next articleअतीक को उम्रकैद के बाद अब उनकी पत्नी पर पर टूटा गमों का पहाड़