मोबाइल पर स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान तो अपनाए ये तरीका, 4 गुना बढ़ जाएगी 4G स्पीड

नई दिल्ली। फुल नेटवर्क के बाद भी स्लो 4G इंटरनेट आजकल आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है। नेटवर्क की हालत कई बार इस कदर खराब होती है कि 4G सिम पर 2G से भी स्लो स्पीड देखने को मिलती है। नेटवर्क की दिक्कतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में 4जी नेटवर्क तो क्या 3जी नेटवर्क भी सही से काम नहीं करता है। इससे कई बार जरूरी काम भी रुक जाते हैं। ऐसे में आज हम आपकी सबसे बड़ी परेशानी का हल लेकर आए हैं।

क्या है तरीका..

  1. अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट बहुत धीरे चल रहा है तो आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं
  2. फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग का ऑप्शन ढूंढे।
  3. नेटवर्क सेटिंग में आपको preferred type of network को 4G या LTE को सेलेक्ट करना होगा
  4. यदि इसके बाद भी इंटरनेट न चले तो नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग को चेक करें कि कौन सा APN सेलेक्ट किया हुआ है।
  5. स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। अगर सही एपीएन नहीं चुना है तो APN ऑप्शन में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।
  6. इनके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया एप भी इंटरनेट स्पीड को कम कर देते हैं। साथ ही इनसे ज्यादा डेटा की बर्बादी होती है। इससे बचने के लिए इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles