नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बच चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वोटरों को साधने के लिए राजनीतिक दल और नेता आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए है. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमीन घोटाले की बात की जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल है.
एक समाचार सूत्र के माध्यम से राष्ट्र को जानकारी मिली है कि एच एल पाहवा नाम के एक व्यक्ति के यहां ED की रेड में उसके पास से राहुल गांधी के साथ लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं : श्रीमती @smritiirani
— BJP (@BJP4India) March 13, 2019
स्मृति ईरानी ने कहा कि जीजा जी के साथ साले साहब भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कांग्रेस पर फैमिली पैकेज भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. 70 सालों में संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन रही है. लेकिन पिछले 24 घंटों में समाचार माध्यमों से जो तथ्य आए हैं वो दर्शाते हैं कि कैसे गांधी-वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भ्रष्टाचार को परिभाषित किया है.
जमीन की खरीददारी से संबंधित इन दस्तावेजों से ये बात सामने आई कि एच एल पाहवा के साथ राहुल गांधी के आर्थिक संबंध हैं : श्रीमती @smritiirani pic.twitter.com/l4VP6SDXlc
— BJP (@BJP4India) March 13, 2019
स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उन्होंने कहा कि पाहवा के यहां पर ईडी की रेड में राहुल गांधी के नाम के दस्तावेज पाए गए. बता दें कि बीजेपी का ये जवाब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली रैली के बाद आया है.