नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव की मुश्किल बढ़ने के आसार हैं। सांप का जहर मामले में फंसे एल्विश यादव से जल्दी ही ईडी पूछताछ कर सकती है। न्यूज चैनल एनडीटीवी के अनुसार सांप का जहर मामले में ईडी ने एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच तेज कर दी है। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने पहले ही 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर रखी है।
नोएडा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में एल्विश यादव और उसके 8 साथियों का नाम लिया है। न्यूज चैनल के मुताबिक ईडी अब नोएडा पुलिस से एल्विश यादव और सांप का जहर मामले में फंसे और आरोपियों की जानकारी जुटाने जा रही है और सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी। ईडी अब तक एल्विश यादव के साथी विनय यादव और ईश्वर से पूछताछ कर चुकी है। अब एल्विश से पूछताछ का वक्त करीब आ रहा है।
एनडीटीवी के अनुसार एल्विश यादव और उसके साथी विनय की पार्टनरशिप भी गुरुग्राम के होटल में मिली है। एल्विश, विनय और ईश्वर के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। इससे भी और ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है।
नोएडा पुलिस ने कोर्ट में एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें सबूत होने का दावा किया है। इन सबूतों में इलेक्ट्रॉनिक और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अलावा 24 गवाहों के बयान भी हैं। बता दें कि एल्विश यादव पर सांप का जहर बेचने का आरोप लगा था। नोएडा के एक होटल से उसके साथी संपेरों के साथ गिरफ्तार हुए थे। एल्विश ने हालांकि हमेशा आरोपों को गलत बताया है।