Wednesday, April 2, 2025

…तो क्या सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट कर रहीं है हुमा कुुरैशी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपवे रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियां बटौर रही हैं. खबरों के मुताबिक हुमा कुरैशी बॉलीवुड डायरेक्ट मुद्स्सर अजीज को डेट कर रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही हुमा और मुद्स्सर नजदीक आए हैं. हालाकिं दोनों ने अभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नही किया हैं. मीडिया ने जब हुमा और मुद्स्सर से इस बारें में बात की तो दोनों ने चुप्पी साध ली.

बता दें कि मुद्स्सर अजीज का नाम एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ चुका हैं. दोनों के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद अजीज ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उसने मेरे पैरेंट्स को बहुत परेशान किया था. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हुं ।

इन दिनों सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल भी कर दिया हैं.

बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म पति-पत्नि और वो को मुदस्सर अजीज ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा अन्नया पांडेय और भूमि पेडनेकर नज़र आने वाली हैं

वैसे तो मुद्स्सर अजीज इस वक्त हुमा कुरैशी के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन बीते कुछ महीने पहले अजीज और फरहाजान शेख से शादी की खबरे जोरों पर थी.  फिलहाल हुमा और अजीज कब अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउनस करते है इसका सबको इंतजार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles