नई दिल्ली। आजकल हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही अपना अधिकतर समय बिताता है। चैटिंग के दौरान आपने कई बार देखा होगा कि कुछ मैसेज का जवाब धन्यवाद या कुछ तयशुदा शब्द होते हैं। ऐसे में उनको शब्दों को टाइप करने के लिए समय लग जाता है। इसी परेशानी को दूर करने औरसमय बचाने के लिए अब गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है। चलिए जानते हैं गूगल के इस नए फीचर के बारे में…
स्मार्ट रिप्लाई फीचर
दरअसल, गूगल थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया फीचर ला रही है जो है स्मार्ट रिप्लाई फीचर। आपने जी-मेल पर भी नोटिस किया होगा कि कोई भी मेल आने पर आपको रिप्लाई करने के लिए कुछ तयशुदा शब्द दिए जाते हैं। ये सब स्मार्ट रिप्लाई फीचर के अंतर्गत ही आता है। अब गूगल इस फीचर के तहत एक मोबाइल ऐप तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ये ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, ट्विटर डायरेक्ट मैसेज और स्काइप को सपोर्ट करेगी। स्मार्ट रिप्लाई फीचर फोन आने के बाद आपका साइलेंट फोन भी साउंड मोड में बदल जाएगा और ऐसा तब होगा जब आपके पास कोई बहुत ही जरुरी मैसेज आए। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि जरूरी मैसेज का पैमाना कौन निर्धारित करेगा।
कैसे करेगा काम
बता दें कि जब भी आपको स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल कर रिप्लाई करना होगा। आपको बस एक टच करना है और अपने आप सवालों का जवाब रिसीवर के पास चला जाएगा। इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान यह स्मार्ट रिप्लाई फीचर कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद दोस्तों को खुद ब खुद जवाब देने में सक्षम होगा। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और 120 से ज्यादा शहरों में इसका टेस्ट किया जा रहा है।