वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत में आज होगी सुनवाई

नई दिल्‍ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें आसान होती नजर नहीं आ रही हैं। वाड्रा से जमीनी घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित पूछताछ होने के बाद भी उनपर गिरफ्तारी की तलवार लगातार लटकी हुई है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों पर काफी लंबे समय तक पूछताछ कर चुका है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वाड्रा ने एक अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है जिस की अदालत में आज सुनवाई होनी बाकी है।

रॉबर्ट वाड्रा के कार्यवाही का सिलसिला थमा नहीं है। इसका अंदाजा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई संपत्ति से लगाया जा सकता है। संपत्ति को दिल्ली के सुखदेव विहार में माना जा रहा है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड होने का अनुमान है। इस जमीन का मालिकाना हक लाइट कंपनी का बताया जा रहा है।

वाड्रा से तीन बार हो चुकी पूछताछ

बता दें, रॉबर्ट वाड्रा इस महीने निदेशालय के अधिकारियों की पूछताछ का सामना करते रहे हैं। सूत्रों से मालूम होता है कि रॉबर्ट वाड्रा अब तक विदेश से आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की पूछताछ का तीन बार सामना कर चुके हैं। हालांकि पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने अधिकारियों से अपनी लंदन में कोई भी संपत्ति होने से इनकार किया है।

वाड्रा से पूछताछ का सिलसिला यहीं तक नहीं है। जिस दिन प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में रोड शोकर रही थी उसी दिन वाड्रा और उनकी मां मोरीन वाड्रा से जयपुर पहुंचकर पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान वाड्रा से यह भी पूछा गया कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी एलएलबी में आपकी और आपकी मां की कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

अब देखना यह होगा कि उन पर कार्यवाही का सिलसिला क्या ऐसे ही चलता रहेगा। साथ ही यहभी एक तर्क वितर्क का विषय बन जाता है कि क्या उन्हें कानूनी रूप से कोई राहत मिलेगी याउनकी आज अदालत में गिरफ्तारी तय होगी।

Previous articlePulwama Attack: अमेरिका ने की निंदा, कहा- मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम भारत के साथ
Next articleअब व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर एड होने जा रहा है ये मजेदार फीचर