राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा में आई जान, आप भी देखिए वायरल हुआ वीडियो

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इस डील की प्रक्रिया को पूरी तरह सही ठहराया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब तक जो बीजेपी 3 राज्यों में हार के बाद बैकफुट पर नजर आ रही थी. वो अब कांग्रेस पार्टी और पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर पूरी ताकत से हमलावर हो गई है. साथ ही इस मुद्दे पर विपक्ष को संसद में भी बहस की चुनौती दे रही है. वहीं राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राफेल डील का पूरा ब्यौरा सार्वजानिक किया जा रहा है.

वायरल वीडियो:

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=n–EwXaQLVA]

राजनाथ ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पहले से ही साफ था कि आरोप आधारहीन थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक माइलेज के लिए जनता को गुमराह किया जा रहा था. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन आज यह स्थिति पूरी तरीके से साफ हो गई है कि जो भी आरोप उनकी ओर से लगाए जा रहे वो निराधार थे और उसमें कोई दम नहीं था.

राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीतिक क्षेत्र में भी लंबे समय तक भी कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती. इससे पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति और संबंधित कंपनी और उसके सीईओ ने भी यह स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी थी. मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद ऑफिस में अब दूसरी कोई कमेटी बनाने का प्रश्न उठता है यह उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: राफेल डील पर मोदी सरकार को SC से राहत- राहुल गांधी को झटका, कोर्ट ने सारी याचिका की खारिज

संसद में हो चर्चा

मोदी सरकार ने राफेल डील पर संसद में चर्चा की मांग उठाई है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मांग की है कि बिंदुवार तरीके से राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हो. वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र तोमर ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. जबकि रिलायंस के अनिल अंबानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हमारे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे साबित हो गए हैं.

कोर्ट से राहुल को झटका, मोदी की बल्ले-बल्ले

गौरतलब, है कि सुप्रीम कोर्ट में आज राफेल डील पर सुनवाई हुई, जिस पर पक्ष-विपक्ष दोनों की नजरें लगी हुई थी. कोर्ट ने अपने फैसले में मोदी सरकार को राहत देते हुए राहुल गांधी और उनकी पार्टी को झटका दिया है. कोर्ट ने कहा कि राफेल विमान सौदे की प्रक्रिया सही है. इस सौदे पर कोई संदेह नहीं है. साथ ही कोर्ट ने कहा की कीमत देखना कोर्ट का काम नहीं है. वहीं कोर्ट ने इस मुद्दे पर दाखिल सारी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

Previous articleगडकरी बोले- ‘विजय माल्या जी’ को धोखेबाज का लेबल देना ठीक नहीं
Next articleपहाड़ों में बदला मौसम जमकर बर्फबारी, केदारनाथ धाम से आई शानदार तस्वीर